Bihar News: बिहार से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। राज्य विधानसभा और विधान परिषद् के बजट सत्र की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
Highlights:
जारी कार्यक्रम के अनुसार बजट सत्र 2 फरवरी से आरंभ होकर 27 फरवरी तक चलेगा। करीब 26 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 19 बैठकें प्रस्तावित हैं, जिनमें राज्य के विकास, आर्थिक नीतियों और वित्तीय प्रबंधन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
Bihar News: 3 फरवरी को वर्ष 2026-27 का वार्षिक बजट सदन में होगा पेश
बजट सत्र की शुरुआत 2 फरवरी को राज्यपाल के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधन से होगी। इसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जिसमें बिहार की मौजूदा आर्थिक स्थिति और प्रगति का विवरण रहेगा। अगले दिन, 3 फरवरी को वित्त मंत्री विजयेंद्र प्रसाद यादव वर्ष 2026-27 का वार्षिक बजट सदन में प्रस्तुत करेंगे।
10 से 20 फरवरी के बीच विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों पर बहस और मतदान होगा, जबकि सत्र के अंतिम चरण में विनियोग विधेयक पर चर्चा के बाद 27 फरवरी को सत्र का समापन किया जाएगा।

