29.3 C
Jharkhand
Tuesday, October 14, 2025

Contact Us

Bihar News: बुरे फंसे सांसद पप्पू यादव! आचार संहिता उल्लंघन मामले में यहां एफआईआर दर्ज

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वैशाली जिले के गनियारी गांव में कटाव पीड़ितों से मुलाकात के दौरान पप्पू यादव ने हर परिवार को 4-4 हजार रुपये की राहत राशि दी।

Bihar News: पप्पू यादव ने कहा लोगो को तकलीफ में नही देख सकता

उन्होंने कहा, “आचार संहिता हो या नहीं, जब लोग बेघर हो रहे हैं तो मेरा फर्ज है कि उनके साथ खड़ा रहूं। ये पैसे तिरपाल खरीदने और जीवन बचाने के लिए हैं, वोट खरीदने के लिए नहीं।”

हालांकि, प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। एसडीओ नीरज कुमार सिन्हा के निर्देश पर सीओ अनुराधा सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है।

Bihar News: उद्देश्य मानवता निभाना था, राजनीति नहीं।

पप्पू यादव ने सफाई देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य मानवता निभाना था, राजनीति नहीं। वहीं, कटाव पीड़ितों ने उनकी मदद को “संवेदनशील पहल” बताते हुए सराहना की। इस घटना ने एक बार फिर चुनावी मौसम में मानवता बनाम नियम की बहस को जन्म दे दिया है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर