Bihar News: पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की रहस्यमयी मौत अब महज इलाज तक सीमित नहीं रही। शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा की मौत के बाद मामला कानून, प्रशासन और राजनीतिक प्रतिक्रियाओं के केंद्र में आ गया है। हीरामती प्रभात मेमोरियल अस्पताल और उसके संचालक डॉ. सतीश कुमार सिंह पर इलाज में लापरवाही और साक्ष्य छिपाने जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
Highlights:
Bihar News: मामले में सीएम नीतीश कुमार से मॉनिटरिंग करने की मांग
इस प्रकरण को लेकर राजद नेता रोहिणी आचार्य लगातार सोशल मीडिया पर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्वयं मॉनिटरिंग करने की मांग की है।
रोहिणी आचार्य का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने छात्रा के शरीर पर मौजूद जख्मों को नजरअंदाज किया, पुलिस को सूचना दिए बिना इलाज किया और परिजनों को सच्चाई से दूर रखा। परिजनों के आरोपों के आधार पर उन्होंने अस्पताल को जांच पूरी होने तक सील करने और दोषियों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

