Bihar Politics News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को रोहतास से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “मोदी बिहारियों को चूना लगा रहे हैं, लेकिन बिहार के लोग खैनी में चूना रगड़ कर चबा जाते हैं।” उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है।
Highlights:
Bihar News: नीतीश सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! 11 नए IAS अफसरों को पहली फील्ड पोस्टिंग
Bihar Politics News: तेजस्वी को खैनी और चूना की चिंता छोड़ देनी चाहिए
तेजस्वी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने रोहतास में ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को खैनी और चूना की चिंता छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि बिहार की जनता इस बार उन्हें ही रगड़ कर फेंक देगी। उन्होंने कहा कि मोदी कोई खैनी-चूना नहीं हैं, जिन्हें कोई रगड़ दे।
शाहनवाज ने राजद पर पुराना हमला दोहराते हुए कहा कि “राजद के लोग तो हमेशा से ही रगड़ते आए हैं — चाहे चारा घोटाला हो, लैंड फॉर जॉब स्कैम हो या लाठी में तेल भरने की राजनीति। लेकिन इस बार बिहार की जनता उन्हें चुनाव में ऐसा सबक सिखाएगी कि उनका पता भी नहीं चलेगा।”












