Bihar Politics: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर निर्वाचन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर दो राज्यों की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर का एक वोटर आईडी पश्चिम बंगाल के भबानीपुर क्षेत्र में और दूसरा बिहार के करगहर विधानसभा क्षेत्र में दर्ज है।
Highlights:
Bihar Politics: जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते-चिराग
निर्वाचन आयोग के अनुसार, किसी भी व्यक्ति का नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में नहीं हो सकता। ऐसा पाए जाने पर एक वर्ष की सजा या जुर्माना का प्रावधान है।
इस मुद्दे पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी निशाना साधते हुए कहा कि “जो खुद चुनावी रणनीतिकार हैं, उनसे ऐसी गलती की उम्मीद नहीं थी।” उन्होंने कहा, “जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते।”












