Bihar Politics News
Highlights:
Patna: मानसून सत्र के दौरान सदन में पेश की गई सीएजी रिपोर्ट ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। रिपोर्ट में 71 हजार करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिलने के खुलासे के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसे “महाघोटाला” करार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है।
71 हज़ार करोड़ का महाघोटाला
तेजस्वी यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “क्रोनोलॉजी समझिए! पहले CAG प्रमाणित 71 हज़ार करोड़ का महाघोटाला करिए, फिर जनता को मटन, मछली, मुसलमान जैसे मुद्दों में उलझाइए। जब सवाल उठे तो हमारी योजनाओं को कॉपी कर भ्रम फैलाइए और मीडिया को विज्ञापन से कंट्रोल कर सच्चाई दबाइए।” तेजस्वी ने चुनाव आयोग और प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जनता के वोट को छीनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार का युवा और हर जागरूक नागरिक अब जाग चुका है।
Bihar Politics News: तानाशाही का करारा जवाब देगी जनता
उन्होंने चेतावनी दी कि इस बार बिहार की जनता भ्रष्टाचार और तानाशाही का करारा जवाब देगी। अपने पोस्ट में तेजस्वी ने एक अखबार की कटिंग और एक व्यंग्यात्मक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को घोटाले से जोड़ते हुए दिखाया गया है। पोस्टर पर लिखा गया है: “घोटालों की तेज रफ्तार, ये है असली डबल इंजन सरकार!”












