Bihar Politics News: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली FIR दर्ज होने के बाद बिहार का सियासी गलियारा एक बार फिर गर्म हो गया है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाने शुरु कर दिये हैं। इन सबके बीच तेजस्वी यादव ने भी करारा जबाब दिया है। उन्होने कहा कि वे किसी भी तरह एफआईआर से नही डरने वाले हैं।
Highlights:
Jharkhand News: घाटशिला में उपचुनाव की तैयारी, मतदाता सूची पुनरीक्षण की घोषणा
Bihar Politics News: FIR से नहीं डरते-तेजस्वी यादव
आज कटिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने करारा जवाब देते हुए कहा कि वे किसी FIR से नहीं डरते हैं। आज जुमला शब्द कहना भी अपराध हो गया है। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि वे सच बोलने से कभी भी नहीं घबराते हैं। एफआईआर दर्ज कराने से वे मेरी आवाज दबाना चाहते हैं। मैं कभी भी सच बोलना नहीं छोड़ूंगा।
Bihar Cabinet News: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, किसान सलाहकार के वेतन में बढ़ोतरी
Bihar Politics News: लाठी घुमावन तेल पिलावन रैली करते हैं तेजस्वी-अशोक चौधरी
वहीं मामले के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में मर्यादित भाषा का प्रयोग करना अतिआवश्यक है। उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लाठी घुमावन तेल पिलावन रैली करते हैं तेजस्वी की विचारधारा ही ऐसी है।












