Bihar Politics News: बिहार में चल रहे SIR (Suspicious and Infiltrator Removal) अभियान को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहारवासियों को संबोधित कर लोकतंत्र और वोट की आजादी पर उठाए गए सवालों का करारा जवाब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिया है।
Highlights:
नित्यानंद राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने राजद शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक के दौर में किस प्रकार लोकतंत्र को बंधक बनाया गया, बूथ लूट और अपराधियों के सहारे सत्ता चलाई गई – यह सब बिहार की जनता भूली नहीं है।
Bihar Politics News: राजद ने लोकतंत्र को गिरवी रखा
उन्होंने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि राजद ने लोकतंत्र को गिरवी रखा और बूथ कब्जा संस्कृति को ‘शिष्टाचार’ की तरह अपनाया। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया और ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान 1951-52 से शुरू हुई चुनावी धांधलियों और संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के साथ हुए कथित अन्याय पर भी सफाई देने को कहा।
नित्यानंद राय ने यह भी पूछा कि क्या रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने का अधिकार होना चाहिए? उन्होंने जोर देकर कहा कि SIR अभियान विदेशी घुसपैठियों के फर्जी वोट हटाने की प्रक्रिया है और इसका विरोध करने वाले INDI गठबंधन के नेताओं को जनता को जवाब देना चाहिए।












