Bihar Politics News: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इससे पहले राजनीति खूब गरमा गई है। मामला 27 अगस्त 2025 का है, जब दरभंगा के जाले में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माँ को लेकर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की। इसका वीडियो वायरल हुआ, जिस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे “माँ की गाली” बताया।
Highlights:
इस बीच केरल कांग्रेस ने भी एक विवादित पोस्ट कर दी, जिसमें बिहार को ‘बीड़ी’ से जोड़ दिया गया। बाद में कांग्रेस ने पोस्ट हटा ली और माफी मांगी, लेकिन तब तक मामला तूल पकड़ चुका था। वहीं, श्रीनगर के हजरतबल दरगाह परिसर में राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चक्र के अपमान की खबर ने आग में घी डाल दिया।
Bihar Politics News: विपक्ष और बीजेपी आमने-सामने
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इन घटनाओं को लेकर गुस्सा जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मोदी जी की माँ का अपमान बिहार में, बिहार का अपमान केरल में और अब कश्मीर में अशोक चक्र का अपमान! ये सब भारत की आत्मा पर हमला है।”
इस बयान पर विपक्ष और बीजेपी आमने-सामने हैं। कोई इसे राजनीति बता रहा है, तो कोई देश की अस्मिता से जुड़ा मुद्दा। फिलहाल प्रशासन अलर्ट पर है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आगामी चुनाव से पहले इस विवाद ने माहौल को काफी गर्म कर दिया है।












