Bihar Politics News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। इसी मुद्दे पर शनिवार को पटना के गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के पास भाजपा नेताओं ने दो घंटे का मौन धरना दिया। इस धरने में सांसद रविशंकर प्रसाद, डॉ. संजय जयसवाल, रामकृपाल यादव, नितिन नवीन, धर्मशिला गुप्ता और ऋतुराज सिन्हा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पटना महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता ने किया।
Highlights:
धरना स्थल से भाजपा नेताओं ने विपक्ष पर सीधा हमला बोला। सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी माता का अपमान, पूरे देश का अपमान है। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से देश से माफी मांगने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा का आंदोलन और तेज होगा।
Bihar Politics News: राहुल गांधी अपने ही संस्कार भूल गए- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी न सिर्फ प्रधानमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं, बल्कि अपने ही संस्कार भूल गए हैं। वे प्रधानमंत्री के परिवार की गरिमा समझते हुए भी मर्यादा तोड़ रहे हैं। जनता उन्हें और तेजस्वी यादव को माफ नहीं करेगी।”
Lohardaga Crime News: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के पास सोता रहा युवक, लोहरदगा में सनसनी
गौरतलब है कि शुक्रवार को भाजपा ने कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पर भी जोरदार प्रदर्शन किया था। उस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई थी, जिसमें पत्थरबाजी और लाठी-डंडे भी चले थे। इस हिंसक झड़प के बाद दोनों दलों ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराई है।












