Bihar Politics News: बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र खत्म हो गया, लेकिन जाते-जाते एक नई राजनीतिक बहस को जन्म दे गया — “काला कपड़ा”। सत्र के आखिरी दिन सीएम नीतीश कुमार और विपक्ष के बीच काले कपड़ों को लेकर जबरदस्त टकराव देखने को मिला। जहां विपक्ष एसआईआर (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन रेजिस्ट्रेशन) के विरोध में काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचा, वहीं नीतीश कुमार ने इसे लेकर कड़ा ऐतराज जताया।
Highlights:
Bihar Politics News: काली नियत, काले दिल वाले को काले कपड़े से ऐतराज
मुख्यमंत्री ने विधानसभा और विधान परिषद, दोनों सदनों में काले कपड़ों को “असंसदीय विरोध” बताते हुए विपक्षी विधायकों को जमकर फटकार लगाई। उनके इस बयान ने राजनीतिक तापमान और भी बढ़ा दिया।
इसी मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने लिखा, “काली नियत, काले दिल, काले चेहरे, काली करतूतों वाले को काले कपड़े से ऐतराज…मताधिकार को छीने जाने के विरोध की अभिव्यक्ति है काला कपड़ा… हिटलरशाहों को विरोध है नागवार!”
Bihar Politics News: नीतीश कुमार की तुलना तानाशाही प्रवृत्तियों से
रोहिणी ने काले कपड़ों के विरोध को लोकतंत्र की आवाज बताते हुए नीतीश कुमार की तुलना तानाशाही प्रवृत्तियों से कर दी। उन्होंने सरकार पर लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया। सत्र में “बाप” से लेकर “गीला” जैसे बयानों तक कई विवादों ने सुर्खियां बटोरीं, लेकिन समापन दिन पर “काला कपड़ा” राजनीतिक केंद्रबिंदु बन गया।












