Bihar Politics News: बिहार की राजनीति में शुक्रवार को हलचल मच गई जब जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्ता पक्ष के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। पीके ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान जब राज्य संकट में था, उस समय मंत्री की संपत्ति में अचानक बढ़ोतरी हुई। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान मंगल पांडेय की पत्नी के बैंक खाते में 2 करोड़ 12 लाख रुपये जमा हुए। यह रकम कहां से आई, इसका खुलासा स्वास्थ्य मंत्री को करना चाहिए।
Highlights:
Bihar Politics News: अशोक चौधरी ने बीते दिनों में करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति जुटाई
प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सांसद संजय जायसवाल और ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी ने बीते दिनों में करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति जुटाई, जिसमें उनके नाम के साथ बेटी और रिश्तेदारों के नाम भी शामिल हैं। पीके का दावा है कि केवल 38 करोड़ रुपये की संपत्ति हाल ही में खरीदी गई है।
इन आरोपों पर जेडीयू ने सीधा जवाब देने से इंकार कर दिया। मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिन पर आरोप लगे हैं, वही अपनी सफाई दें। उन्होंने नीतीश कुमार की ईमानदारी पर भरोसा जताते हुए कहा कि कोई भी उन पर भ्रष्टाचार का आरोप साबित नहीं कर सकता। अन्य प्रवक्ताओं ने भी यही रुख अपनाते हुए पार्टी की छवि को सर्वोपरि बताया।












