Bihar Politics News: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड में कांग्रेस और महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार और बिहारियों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रही है। किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और महागठबंधन के नेताओं को घेरते हुए पूछा कि जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बिहारियों को अपमानित करते हुए कहा था कि “बिहारियों का DNA मजदूरी करने का है”, तो फिर ऐसे नेता को मंच पर बैठाकर कांग्रेस बिहार में प्रचार क्यों कर रही है।
Highlights:
Jharkhand News: अब झारखंड में शराब होगी महंगी, 1 सितंबर से नई उत्पाद नीति होगी लागू
Bihar Politics News: सीधे-सीधे बिहारियों का अपमान है
प्रशांत किशोर ने कहा कि यह बयान सीधे-सीधे बिहारियों का अपमान है और कांग्रेस उस नेता को बिहार की धरती पर मंच साझा करवा रही है। उन्होंने राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया। किशोर बोले कि अगर तेजस्वी वास्तव में बिहारियों की इज्जत की परवाह करते, तो रेवंत रेड्डी को बिहार में मंच पर जगह नहीं मिलती। लेकिन सत्ता की राजनीति के लिए तेजस्वी कांग्रेस के साथ समझौता कर चुके हैं और बिहार के सम्मान को नजरअंदाज कर रहे हैं।
Bihar Politics News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर उठाये सवाल
उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर भी सवाल उठाए। किशोर ने कहा कि कुछ महीने पहले तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों को पीटा गया, उस समय स्टालिन चुप रहे। लेकिन आज चुनाव में वोट मांगने के लिए वही नेता बिहार आकर मंच पर जगह पा रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन का असली चेहरा सामने आ चुका है। ये दल केवल वोट की राजनीति करते हैं और बिहारियों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में जरा भी हिचक नहीं दिखाते। उन्होंने बिहारवासियों से अपील की कि वे अपने आत्मसम्मान के लिए ऐसे नेताओं को करारा जवाब दें।












