Bihar Politics News: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल धीरे-धीरे गर्माता जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले महीने तक चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसी बीच सभी दल जनता के बीच पहुंचकर अपनी रणनीतियां मजबूत करने में जुटे हैं। महागठबंधन के भीतर सबसे बड़ा सवाल मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर था।
Highlights:
इस पर भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिना सीएम उम्मीदवार का औपचारिक ऐलान किए भी चुनाव लड़ सकता है। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि अगर महागठबंधन को बहुमत मिलता है, तो मुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी यादव को ही सौंपी जाएगी।
Bihar Politics News: चुनाव बाद परिस्थिति के अनुसार डिप्टी सीएम का फैसला किया जाएगा
दीपांकर ने कहा कि कभी-कभी औपचारिक घोषणा सही समय पर करना बेहतर होता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि चुनाव बाद परिस्थिति के अनुसार डिप्टी सीएम का फैसला किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने खुद को उपमुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया था।
2020 में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कड़ी टक्कर दी थी। इस बार महागठबंधन भाजपा और एनडीए को चुनौती देने के लिए एकजुट होने का दावा कर रहा है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, सीएम चेहरे पर चुप्पी बनाए रखना एक रणनीति हो सकती है ताकि सहयोगी दलों में तालमेल बना रहे और चुनावी माहौल बनाया जा सके।












