Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भीतर पारिवारिक कलह खुलकर सामने आने लगी है। तेज प्रताप यादव के बाद अब लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी नाराजगी जाहिर की है। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर बड़ा कदम उठाते हुए परिवार के साथ-साथ पार्टी से जुड़े सभी नेताओं को अनफॉलो कर दिया। यह विवाद संजय यादव प्रकरण के बाद और ज्यादा गहराता चला गया।
Highlights:
Bihar Politics News: रोहिणी दी ने मुझे आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई
इसी बीच पहली बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और रोहिणी को लेकर भावुक बयान दिया। तेजस्वी ने कहा, “रोहिणी दी ने मुझे आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अपनी किडनी देकर मेरी जान बचाई। आज के समय में ऐसा बलिदान कोई आसानी से नहीं देता।”
तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि रोहिणी की कभी राजनीति में किसी पद या टिकट की लालसा नहीं रही। उन्होंने बताया कि छपरा की जनता की मांग पर ही लालू प्रसाद यादव ने रोहिणी को टिकट दिया था। सम्राट चौधरी के बयान पर नाराजगी जताते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा रोहिणी के त्याग पर सवाल उठाना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने चेतावनी दी कि पार्टी या परिवार की महिलाओं पर असम्मानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।












