Bihar Politics News: बिहार की 2025 विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच शुक्रवार को चुनाव आयोग ने राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों की प्रारूप मतदाता सूची (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट) जारी की, जिसमें 7.24 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल हैं। लेकिन इस सूची के जारी होते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपना नाम सूची से गायब होने का आरोप लगाया, और अब वीआईपी प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “यह सूची गड़बड़ियों से भरी है।”
Highlights:
Ranchi News : सहजानंद चौक के पास इमारत में लगी भीषण आग, दुकानें खाक
Bihar Politics News: ड्राफ्ट सूची में 65 लाख लोगों के नाम काटे गए हैं-सहनी
मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी जो मुंबई में रहती हैं, उनका नाम बिहार की वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है। उन्होंने कहा, “यह कैसा विशेष गहन पुनरीक्षण है? जो लोग बिहार में नहीं हैं, उनका नाम जोड़ा जा रहा है और जो यहीं हैं, उनका नाम काटा जा रहा है।” सहनी ने दावा किया कि इस ड्राफ्ट सूची में 65 लाख लोगों के नाम काटे गए हैं।
Tej Pratap का देहाती अवतार: भोजपुर में किसानों संग की धान रोपनी
उन्होंने सवाल उठाया, “अगर इतने फर्जी वोटर थे तो पिछला लोकसभा चुनाव कैसे वैध है? क्या अब जीते हुए सांसदों की सदस्यता रद्द नहीं होनी चाहिए?” सहनी ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इस बार भाजपा को वीआईपी की नाव पर नहीं बैठने देंगे। वे लोग हमारे पास आ रहे हैं, लेकिन हम किसी की चौखट पर नहीं जाएंगे।












