Bihar Politics: बिहार की राजनीति एक बार फिर से गर्म हो गई है। जुनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर और सांसद डॉ संजय जायसवाल एक बार फिर से आमन सामने है। प्रशांत किशोर के द्वारा लगाए गए डीजल चोरी और छावनी ओवरब्रिज का एलाइनमेंट बदलवाने के गंभीर आरोप पर सांसद ने जवाबी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन गंभीर आरोपो से साफ इनकार किया है।
Highlights:
उन्होंने आरटीआई के माध्यम से रेलवे और एनएचएआई से प्राप्त रिपोर्टें सार्वजनिक करते हुए कहा कि ओवरब्रिज की योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सांसद ने दावा किया कि डीजल चोरी के आरोप नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया के पत्र के आधार पर लगाए गए, जबकि प्रशांत किशोर ने स्वयं स्वीकारा है कि संबंधित पेट्रोल पंप उनका नहीं है।
Bihar Politics: माफी नहीं मांगने पर ₹132.24 करोड़ का मानहानि का दावा
उन्होंने यह भी बताया कि नगर विकास विभाग के जांच अधिकारी की रिपोर्ट में पेट्रोल पंप के कुछ बिलों में जीएसटी का जिक्र नहीं होने की बात कही गई है, जबकि डीजल और पेट्रोल जीएसटी के दायरे में आते ही नहीं। सांसद ने इस जांच को साजिश करार देते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की और चेतावनी दी कि यदि प्रशांत किशोर सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, तो ₹132.24 करोड़ का मानहानि दावा ठोका जाएगा।












