Breaking: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और राहुल दुबे गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए हैं। घायल अपराधियों की पहचान साजन अंसारी और अमित गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों के पैरों में गोली लगी है, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
Highlights:
Breaking: बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी
सूत्रों के अनुसार, गिरोह के सदस्य खलारी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की, इसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि दो अन्य अपराधी भारी हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।
घटना के बाद एसएसपी रांची और ग्रामीण एसपी मौके पर कैंप कर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह हाल के दिनों में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।












