Chhath Puja 2025: चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 2025 मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। व्रतियों ने 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद भक्ति और श्रद्धा के साथ सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
Highlights:
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर समेत सभी जिलों में गंगा तटों और तालाबों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। जैसे-जैसे सूर्योदय की लालिमा आकाश में फैली, वैसे-वैसे व्रती ठेकुआ, नारियल और फल से सजे सूप के साथ सूर्य को अर्घ्य देने लगे।
Chhath Puja 2025: प्रशासन, एनडीआरएफ और मेडिकल टीमें थी मौजूद
झारखंड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, बोकारो और हजारीबाग में भी भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासन, एनडीआरएफ और मेडिकल टीमों ने पूरी सतर्कता के साथ पर्व की निगरानी की।
अर्घ्य के बाद व्रतियों ने घर लौटकर प्रसाद बांटा और भक्ति गीतों के साथ पर्व की पूर्णता का उत्सव मनाया।












