Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के मानदेय में भारी बढ़ोतरी की जानकारी दी। ट्विटर पर साझा किए गए संदेश में उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
Highlights:
Jamshedpur : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसले, गंभीर चोट के बाद दिल्ली रेफर
CM Nitish Kumar: शिक्षा बजट बढ़कर 77690 करोड़ रुपये हुआ
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2005 में उनकी सरकार के गठन के समय राज्य का शिक्षा बजट केवल 4366 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान राज्य में लाखों शिक्षकों की नियुक्ति, स्कूलों के भवन निर्माण और आधारभूत ढांचे के विकास के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
Jharkhand Weather Alert: मानसून फिर सक्रिय, छह जिलो में भारी बारिश का येलो अलर्ट
नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने में रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए उनके मानदेय को दोगुना किया गया है।
CM Nitish Kumar : बढ़े हुए मानदेय इस प्रकार हैं
मध्याह्न भोजन योजना के रसोइये: 1650 रुपये से बढ़ाकर 3300 रुपये प्रति माह।
रात्रि प्रहरी (माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में): 5000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये प्रति माह।
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक: 8000 रुपये से बढ़ाकर 16000 रुपये प्रति माह, साथ ही वार्षिक वेतनवृद्धि 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस फैसले से इन कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने कार्यों को और अधिक जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे। यह कदम राज्य की शिक्षा गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में निर्णायक साबित हो सकता है।












