Delhi fire: राजधानी दिल्ली में शनिवार दोपहर एक बड़ी दुर्घटना से हड़कंप मच गया। संसद भवन से महज 200 मीटर दूर, डॉ. बिशंबर दास मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में अचानक भीषण आग लग गई। यह इलाका हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में आता है, जहां कई लोकसभा और राज्यसभा सांसद रहते हैं।
Highlights:
Delhi fire: आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने इमारत से सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटनास्थल से सामने आए वीडियो में लोग घबराहट में अपार्टमेंट से बाहर निकलते दिखे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दमकल की टीम को पहुंचने में कुछ देरी हुई, जिससे आग तेजी से फैल गई। अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।












