Deoghar News: देवघर जिले के मधुपुर में बीते 22 सितंबर को दिनदहाड़े हुई करीब चार करोड़ रुपये की बैंक डकैती का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। देवघर पुलिस ने बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गोवा में छापेमारी करते हुए कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ₹5 लाख नकद, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक स्कोडा कार और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
Highlights:
Deoghar News: बिहार के हाजीपुर के रहने वाले हैं आरोपी
एसपी सौरव ने बताया कि सभी आरोपी बिहार के हाजीपुर के रहने वाले हैं और अलग-अलग गिरोहों से जुड़े हैं। उन्होंने मिलकर इस वारदात की साजिश रची थी। घटना को अंजाम देने से पहले सभी आरोपी एक महीने तक देवघर के एक होटल में ठहरे हुए थे, जहां से उन्होंने बैंक की रेकी की थी।
पुलिस ने होटल और मकान मालिकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में बिना वेरिफिकेशन के किसी को कमरा या मकान न दें। इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा भी की गई है।












