Dhanbad SSC CGL Scam: धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित इन्फिनिटी डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र में आयोजित SSC CGL परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने परीक्षा केंद्र के संचालक मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में उसने फर्जीवाड़े में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
Highlights:
Dhanbad SSC CGL Scam: कंप्यूटर को हैक कर रिमोट कंट्रोल के जरिए परीक्षा दे रहा था
पिछले सप्ताह परीक्षा के दौरान पुलिस ने बिहार निवासी एक परीक्षार्थी को रंगे हाथ पकड़ लिया था, जो कंप्यूटर को हैक कर रिमोट कंट्रोल के जरिए परीक्षा दे रहा था। तकनीकी जांच में खुलासा हुआ कि यह साइबर नेटवर्क परीक्षा केंद्र के अंदर से ही संचालित किया जा रहा था।
डीएसपी वन शंकर कामती ने बताया कि संचालक मृत्युंजय कुमार को कुसुम विहार स्थित घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने स्वीकार किया कि यह काम उसने कुछ तकनीकी सहयोगियों की मदद से किया था। पुलिस अब इस साइबर गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। इस घटना ने परीक्षा प्रणाली की सुरक्षा पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।












