Patna: पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के मोतिहारी जिले के 11 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी एक बस की टक्कर ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि कुछ की मौत इलाज के दौरान हुई।
Highlights:
इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक घटना बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
CM Nitish Kumar: मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने आईपीआरडी विभाग के माध्यम से एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शोक संदेश साझा करते हुए कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है।
नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतकों के पार्थिव शरीरों को उनके गृह जिले तक सम्मानपूर्वक पहुंचाया जाए और घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाए। उन्होंने इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार से समन्वय स्थापित कर त्वरित एवं समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे शोक संतप्त परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायल यात्रियों को जल्द स्वस्थ करें।












