Godda Crime News: गोड्डा जिले में पिछले कई महीनों से हो रही चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में फैले नेटवर्क के ज़रिए चोरी की गाड़ियों को ठिकाने लगाने का काम कर रहे थे।
Highlights:
पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महागामा के नेतृत्व में छापेमारी कर यह सफलता हासिल की। गिरफ्तार अपराधियों में अजय कुमार (कोडरमा), जितु श्रीवास्तव और साजन कुमार (मुजफ्फरपुर), संतोष कुमार (गिरिडीह) और चन्द्रशेखर कुमार (लातेहार) शामिल हैं।
Godda Crime News: नकली दस्तावेज तैयार करते थे और गाड़ियों को बेच देते थे
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी किए गए वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर बदल कर नकली दस्तावेज तैयार करते थे और गाड़ियों को बेच देते थे। पुलिस ने इनके पास से पांच चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं जिनमें महिंद्रा पीकअप, स्कॉर्पियो, टाटा पंच और हुंडई ऑरा शामिल हैं। इसके अलावा वाहन चोरी में प्रयुक्त उपकरण और नकली दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
Bihar Politics: एक ललन सिंह क्या, सौ विरोध करें तो भी फर्क नहीं पड़ेगा–प्रह्लाद यादव का पलटवार
इस कार्रवाई में मानवीय सूचना, तकनीकी अनुसंधान और कोडरमा पुलिस की टेक्निकल शाखा की अहम भूमिका रही। पुलिस अब गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और चोरी की अन्य गाड़ियों की बरामदगी का प्रयास जारी है। एसपी गोड्डा ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए आम जनता से अपील की है कि वाहन खरीदते समय दस्तावेजों की पूरी जांच अवश्य करें।












