Ranchi: रांची का ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान आज विजयदशमी पर एक बार फिर विशाल रावण दहन का गवाह बनेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और स्थानीय विधायक सी.पी. सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
Highlights:
आयोजन समिति के संयोजक कुणाल आजमानी ने बताया कि इस बार रावण का पुतला 70 फीट ऊंचा बनाया गया है, जबकि कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले क्रमशः 65 और 60 फीट ऊंचे होंगे। मैदान को विशेष रोशनी से सजाया गया है और आतिशबाजी का आकर्षक प्रदर्शन कोलकाता व मुंबई से आई विशेषज्ञ टीम करेगी।
Ranchi जिला प्रशासन की सख्त सुरक्षा व्यवस्था
कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आए कलाकार पारंपरिक नृत्य-नाटिका प्रस्तुत करेंगे। हजारों दर्शकों के जुटने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी को परेशानी न हो।












