Jharkhand News: झारखंड की राजनीति और सामाजिक सरोकारों के बीच नगड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ झामुमो नेता चंपाई सोरेन ने घोषणा की कि अक्टूबर में नगड़ी क्षेत्र में विशाल आदिवासी महादरबार आयोजित किया जाएगा। इस महादरबार में लाखों की संख्या में आदिवासी और मूलवासी समाज के लोग जुटेंगे। यहां जमीन की लूट और विस्थापन जैसी गंभीर समस्याओं के खिलाफ सामूहिक रणनीति तय की जाएगी।
Highlights:
Rajdev Ranjan Murder Case में 9 साल बाद कोर्ट का अहम फैसला, तीन दोषी करार तीन आरोपी बरी
चंपाई सोरेन ने स्पष्ट कहा कि राज्य में जब-जब आदिवासी-मूलवासी समाज की जमीन हड़पने की कोशिश होगी, वे समाज के साथ खड़े रहेंगे और हर प्रयास का डटकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूमि हड़पने और उजाड़ने की घटनाएं अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। महादरबार में इस मुद्दे पर ठोस फैसला लिया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियों की जमीन और पहचान सुरक्षित रह सके।
Jharkhand News: नगड़ी प्रकरण में दर्ज एफआईआर वापस ली जाए-चंपाई सोरेन
सोरेन ने सरकार से यह भी मांग की कि नगड़ी प्रकरण में दर्ज एफआईआर वापस ली जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को बिना भेदभाव के वास्तविकता को देखना चाहिए। दर्ज प्राथमिकी में केवल आदिवासी और मूलवासी समाज के लोगों के नाम हैं, जबकि कुछ मंत्री और विधायक बाहरी लोगों की बात कर रहे हैं। उन्होंने नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वे प्राथमिकी को ध्यान से पढ़ें और सच्चाई को समझें।
इस घोषणा के बाद नगड़ी क्षेत्र में उत्साह और जोश है। आदिवासी संगठनों ने महादरबार को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्यक्रम उनकी आवाज़ को मजबूती देगा और जमीन बचाने की लड़ाई को नया आयाम प्रदान करेगा।












