Jharkhand News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को रविवार देर रात मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। मंत्री ने बताया कि एक अज्ञात युवक ने कॉल कर धमकी दी और कड़े लहजे में कहा, “तुम बस इंतजार करो, बहुत जल्द तुम्हें उड़ा देंगे।”
Highlights:
घटना के समय डॉ. इरफान अंसारी बोकारो में थे। जैसे ही उन्हें धमकी भरा कॉल मिला, इसकी जानकारी तुरंत पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। फिलहाल मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Jharkhand News: हाई अलर्ट मोड पर प्रशासन
मंत्री ने बताया कि जिस नंबर से धमकी दी गई, वह 7005758247 है। पुलिस इस नंबर की डिटेल्स खंगाल रही है और कॉल करने वाले शख्स की पहचान की कोशिश कर रही है। मंत्री ने कहा कि वे सोमवार सुबह इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे।
किसी भी तरह की धमकी से डरने वाले नहीं-इरफान अंसारी
डॉ. इरफान अंसारी ने यह भी खुलासा किया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। हालांकि, इस बार कॉल करने वाले का लहजा बेहद आक्रामक और खतरनाक था। उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह की धमकी से डरने वाले नहीं हैं और हमेशा जनता की सेवा करते रहेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मंत्री को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।












