Ranchi: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhansabha) का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 28 अगस्त तक चलेगा। कुल चार कार्यदिवस वाले इस सत्र की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले अनुपूरक बजट की प्रस्तुति से होगी। पहले दिन शोक प्रस्ताव भी लिया जाएगा, जबकि 24 और 25 अगस्त को अवकाश रहेगा।
Highlights:
Maiya Samman Yojana को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन तक आएगी अगस्त की राशि
Jharkhand Vidhansabha: 25 अगस्त को सत्र की कार्यवाही दो पालियों में चलेगी
25 अगस्त को सत्र की कार्यवाही दो पालियों में चलेगी। पहली पाली में प्रश्नकाल होगा और दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। 26 अगस्त को प्रश्नकाल के बाद सरकार राजकीय विधेयक सदन में पेश करेगी। अंतिम दिन यानी 28 अगस्त को राजकीय विधेयकों और गैर-सरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी।
इस सत्र के हंगामेदार रहने के संकेत मिल रहे हैं। विपक्ष राज्य सरकार को सूर्या हांसदा एनकाउंटर, अटल क्लिनिक का नाम बदलने और CGL परीक्षा पेपर लीक जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से भी सत्र के दौरान कुछ अहम मुद्दे उठाए जाएंगे।
Bihar Politics News: ‘प्रधानमंत्री की यात्राओं से घबरा गया है विपक्ष’ चिराग पासवान का विपक्ष पर हमला
Jharkhand Vidhansabha: दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग तेज
इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग तेज कर दी है। झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि 26 अगस्त को अतिवृष्टि और किसानों की समस्या पर विशेष चर्चा के दौरान सदन को एकजुट होकर केंद्र सरकार से यह सम्मान देने की अपील करनी चाहिए। उन्होंने शिबू सोरेन के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि देश उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करे।












