K Kavitha Resigns BRS: पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और बीआरएस नेता कविता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए कविता ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने हमेशा तेलंगाना के लोगों के हितों के लिए काम किया, लेकिन पार्टी के कुछ नेता अपने स्वार्थ के लिए बीआरएस को कमजोर कर रहे हैं।
Highlights:
कविता ने आरोप लगाया कि कुछ नेता अपने फायदे के लिए उनके खिलाफ साजिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, “मैंने कभी तेलंगाना के लोगों के खिलाफ काम नहीं किया, लेकिन बीआरएस में कुछ ऐसे नेता हैं जो सिर्फ अपना लाभ देखते हैं। उन्होंने मेरे पिता पर दबाव बनाया कि मुझे पार्टी से बाहर कर दिया जाए।”
K Kavitha Resigns BRS: हरीश राव और संतोष राव परिवार और पार्टी को बर्बाद करने का लगाया आरोप
कविता ने विशेष रूप से हरीश राव और संतोष राव का नाम लेते हुए कहा कि ये लोग परिवार और पार्टी, दोनों को बर्बाद करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने अपने पिता को आगाह करते हुए कहा, “मैं पापा से निवेदन करती हूं कि ऐसे लोगों की असली नीयत को पहचानें। ये वही लोग हैं जिन्होंने पार्टी को तोड़ा और संगठन को कमजोर किया।”
कविता ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी ने बीआरएस को कमजोर करने के लिए पार्टी के गद्दारों के साथ मिलकर साजिश की। कविता ने चेतावनी दी कि तेलंगाना की जनता इस विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेगी।












