Latehar News: लातेहार जिले में एक बार फिर अपराधियों की दहशत देखने को मिली। बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फूल बसिया कोयला साइडिंग के पास शनिवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक खड़ी हाइवा में आग लगा दी। गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि हाइवा रेलवे साइडिंग से कुछ दूरी पर खड़ी थी और उसमें कोयला लोड नहीं था, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Highlights:
RJD 28th foundation day: राजद के स्थापना दिवस पर गरजे तेजस्वी-बिहार में महाजंगलराज, सीएम बेहोश हैं
Latehar News: राहुल दुबे गैंग ने ली घटना की जिम्मेदारी
घटना की जिम्मेदारी कुख्यात राहुल दुबे गैंग ने ली है। अपराधियों ने घटनास्थल पर एक धमकी भरा पर्चा छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि बिना गैंग से संपर्क किए कारोबार करने वालों को अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस वारदात के दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने हाइवा में पेट्रोल डालकर आग लगाई और कुछ ही मिनटों में वाहन धू-धू कर जल उठा। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
Ranchi Crime News: साइबर ठगों का अड्डा ध्वस्त, तीन गिरफ्तार, लोन-लॉटरी के नाम पर करते थे ठगी
मामले का तफ्तीश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि राहुल दुबे गैंग इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं माना जाता, लेकिन हालिया घटना ने उनके सक्रिय होने के संकेत दिए हैं। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है। घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और कोयला कारोबार से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल है।