Patna Murder News: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। राजधानी पटना में रविवार को अपराधियों ने सरेआम एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की है, जहां मोहम्मदपुर निवासी अधिवक्ता जितेंद्र कुमार को उनके ही घर के पास गोली मार दी गई।
Highlights:
Ranchi News: मिल गई सफलता, 24 दिन बाद मिला डीपीएस के शिक्षक का शव
Patna Murder News: चाय पीने के लिए निकले थे बाहर
बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुमार हर दिन की तरह आज सुबह चाय पीने के लिए पास की दुकान जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह मौके पर ही गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में गंभीर अवस्था में पीएमसीएच पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखा बरामद हुए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि गोली नजदीक से चलाई गई थी।
Train News: ट्रेन में सफर के दौरान अब सुरक्षा होगी हाईटेक, हर कोच और इंजन में लगेंगे CCTV कैमरे
वकालत छोड़कर प्रोपर्टी बिजनेस में उतरे थे
परिजनों के अनुसार, जितेंद्र कुमार पूर्व में पटना सिविल कोर्ट में वकालत करते थे, लेकिन हाल के वर्षों में उन्होंने वकालत से दूरी बना ली थी। हालांकि हत्या के पीछे वजह क्या है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस प्रॉपर्टी विवाद से लेकर व्यक्तिगत रंजिश तक सभी एंगल से जांच कर रही है। इस सनसनीखेज हत्या के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।