Patna News: पटना के पीरबहोर इलाके से हरियाणा पुलिस ने प्लेटफॉर्म कोचिंग के संचालक संजय सिंह को गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि वह एक साइबर ठगी गिरोह से जुड़ा हुआ था, जो लोगों को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगता था। इस गिरोह पर करीब 2.40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
Highlights:
यह मामला सबसे पहले हरियाणा के रोहतक थाने में दर्ज हुआ था। वहां से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पटना में छापेमारी कर संजय को पकड़ा। शुरुआती पूछताछ में संजय ने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन जब पुलिस ने उसके बैंक खाते से जुड़े सबूत दिखाए, तो वह चुप हो गया। इसके बाद उसने कबूल किया कि आर्थिक परेशानी के कारण वह इस गिरोह से जुड़ा था और उसका काम सिर्फ ठगी के पैसों को अपने खाते में मंगवाना था।
Patna News: ठगी के पैसों को अपने कोचिंग संस्थान के ट्रस्ट अकाउंट में जमा कराया था
पुलिस के अनुसार, संजय ने पूछताछ में गिरोह के मुख्य सरगना का नाम भी बताया है, जो बिहार का रहने वाला है। संजय ने ठगी के पैसों को अपने कोचिंग संस्थान के ट्रस्ट अकाउंट में जमा कराया था।
प्लेटफॉर्म कोचिंग बिहार का जाना-माना संस्थान है, जहां BSSC, TET और BPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। पुलिस को उसके मोबाइल से कई संदिग्ध नंबर और डिजिटल सबूत मिले हैं। फिलहाल पुलिस संजय को ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा ले जाने की तैयारी कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।



 










