Patna Voter Adhikar Yatra: पटना में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के मंच से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज का वक्त देश के भविष्य को बचाने का है और हर वोटर को जागरूक होना होगा।
Highlights:
Bihar Politics News: “मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं राहुल और तेजस्वी”-गरजे जीतनराम मांझी
सोरेन ने लोगों से अपील की कि वे एसआईआर (Special Summary Revision) से सतर्क रहें और वोटर लिस्ट की जांच जरूर करें। उन्होंने कहा, “वोटर लिस्ट के जरिए गड़बड़ी की जा रही है। दोबारा वोट रिवीजन कराइए, तभी दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा।”
Patna Voter Adhikar Yatra: झूठे जुमले और पैसे के बल पर नेता खरीद रही बीजेपी
सीएम ने कहा कि आज देश को लूटा जा रहा है, कालाबाजारी बढ़ रही है और आम जनता परेशान है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड में उनकी सरकार ने पलायन रोकने का काम किया है, लेकिन विपक्ष सिर्फ झूठे जुमले देता है और पैसे के बल पर नेताओं को खरीदने का खेल खेलता है।
Patna Voter Adhikar Yatra: संविधान खत्म करने की साजिश नहीं होने देंगे-पटना में गरजे राहुल गांधी
लोगों से सहयोग की अपील करते हुए सोरेन ने कहा, “आज आपका सहयोग ही देश का तकदीर लिखेगा। आने वाले चुनाव में सजग रहकर मतदान कीजिए, तभी असली बदलाव आएगा।”
उन्होंने कहा कि यह आवाज सिर्फ पटना तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि पूरे देश में फैलनी चाहिए ताकि जनता को समझ में आए कि सत्ता पर काबिज लोग किस तरह लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं।












