Ranchi: नए साल की शुरुआत में भारतीय रेलवे ने करोड़ों साधारण श्रेणी के यात्रियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। अब RailOne ऐप के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने पर यात्रियों को किराये में सीधे 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से लागू होकर 14 जुलाई 2026 तक यानी पूरे छह महीने प्रभावी रहेगी।
अब तक RailOne ऐप पर यह लाभ केवल आर-वॉलेट से भुगतान करने पर कैशबैक के रूप में मिलता था, लेकिन नए फैसले के बाद यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग जैसे सभी डिजिटल माध्यमों से टिकट खरीदने पर सीधी छूट दी जाएगी।
रेल मंत्रालय ने CRIS को सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्रियों को बिना किसी तकनीकी परेशानी के यह सुविधा मिल सके। रेलवे का मानना है कि इससे डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा मिलेगा और रोजाना यात्रा करने वाले आम यात्रियों की जेब पर बोझ भी कम होगा।

