Ranchi ACB Raid: राजधानी रांची में गुरुवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक साथ कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की। यह छापेमारी नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह से जुड़े ठिकानों पर की जा रही है।
Highlights:
ACB Raid Ranchi: भ्रष्टाचार पर शिकंजा
जानकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में लगभग छह स्थानों पर एक साथ रेड डाली है। विनय सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं और उनका नाम कई मामलों में सामने आ चुका है। बताया जा रहा है कि वे निलंबित IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे के करीबी माने जाते हैं।
छापेमारी के दौरान एसीबी टीम ने दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामलों से जुड़ी जांच का हिस्सा है। शहर में इस खबर के फैलते ही हड़कंप मच गया है।












