Ranchi Crime News: चान्हो थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुख्यात अपराधी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के समय सोहेल के साथ एक महिला भी मौजूद थी, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Highlights:
JSSC नियुक्ति घोटाला? सहायक आचार्य नियुक्ति में अनियमितता का आरोप, छात्रों का प्रदर्शन
Ranchi Crime News: देशी पिस्टल और लोडेड मैगजीन समेत कई सामान जब्त
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। पुलिस की जांच के दौरान उनके पास से एक देशी पिस्टल, दो लोडेड मैगजीन, 80 हजार रुपये नकद और एक कार बरामद की गई है। पुलिस को शक है कि यह नकदी किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़ी हो सकती है।
Saiyaara मूवी में ऐसा क्या है खास जो लोगों को कर दे रहा रोने पर मजूबूर….
बताया जा रहा है कि सोहेल खान के खिलाफ पलामू और गढ़वा जिलों में कुल 12 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या और रंगदारी जैसे अपराध शामिल हैं। चान्हो पुलिस ने सोहेल की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी बताया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क की जांच की जा रही है।












