Ranchi Encounter: राजधानी रांची के तुपुदाना इलाके में देर रात पुलिस और कुख्यात KSS गैंग के अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी आफताब गोली लगने से घायल हो गया। घटना की पुष्टि होते ही एसएसपी राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर और हटिया डीएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
Highlights:
Ranchi Encounter: आफताब की गिरफ्तारी से गिरोह के कई राज खुल सकते हैं
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इलाके में KSS गैंग की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद घायल अपराधी आफताब को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस का कहना है कि आफताब की गिरफ्तारी से गिरोह के नेटवर्क, हथियारों के सप्लाई रूट और अन्य आपराधिक मामलों से जुड़े कई राज खुल सकते हैं। फिलहाल इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है और फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।