27.2 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Ranchi Traffic Change: इस रुट पर जाने से बचे, रांची के ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, यहां जाने रुट

Ranchi Traffic Change: राजधानी रांची स्थित रेडिशन ब्लू होटल में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई शीर्ष नेता एवं वीवीआईपी शामिल हो रहे हैं। बैठक को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व बंदोबस्त किए गए हैं, जिसका सीधा असर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा है।

Jharkhand Weather Alert: बंगाल की खाड़ी से आई आफत, इन पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Ranchi Traffic Change: बिरसा चौक से सुजाता चौक के बीच ऑटो परिचालन पूरी तरह बंद

प्रशासन ने 10 जुलाई के लिए रांची में कई ट्रैफिक मार्गों में बदलाव किया है, जिससे आम लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक के बीच ऑटो परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों की शहर में एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है।

Khunti News: खूंटी में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम: बनमगड़ा जंगल से 18 आईईडी बरामद

सुबह 8 से 11 और शाम 4 से रात 7 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित

छोटे मालवाहक वाहनों के लिए भी सुबह 8 से 11 और शाम 4 से रात 7 बजे तक शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है, केवल कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को ही अनुमति दी गई है। इन बदलावों के चलते रांची की सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल है। यात्री, खासकर ऑटो पर निर्भर लोग, वैकल्पिक साधनों की तलाश में हैं। प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने और सहयोग की अपील की है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर