Shibu Soren Death News
Highlights:
Ranchi: झारखंड के करिश्माई और जनप्रिय नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81 वर्ष की उम्र में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे राज्य और देश में गहरा शोक फैल गया है। आदिवासी अधिकारों की बुलंद आवाज रहे शिबू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक थे।
Shibu Soren Death News: जमीनी नेता थे शिबू सोरेन-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिबू सोरेन को “जमीनी नेता” बताते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि वे आदिवासी, गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहे। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फोन कर संवेदना प्रकट की और बाद में सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से भी मुलाकात की।
आज देर शाम उनका पार्थिव शरीर रांची लाया जाएगा। कल पार्टी कार्यालय और विधानसभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा में किया जाएगा।
राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। शिबू सोरेन के निधन से झारखंड ने एक महान नेता को खो दिया है।












