Ranchi: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को इलेक्शन कमीशन ने ड्राफ्ट इलेक्टोरल लिस्ट जारी कर दी, जिसके साथ ही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का पहला चरण पूरा हो गया। इस प्रक्रिया में करीब 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल वोटरों की संख्या घटकर 12.55 करोड़ रह गई है।
Highlights:
SIR के तहत 81.30 प्रतिशत मतदाताओं ने फॉर्म भरा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के अनुसार, SIR के तहत 81.30 प्रतिशत मतदाताओं ने फॉर्म भरा, जबकि 18.70 प्रतिशत ने कोई जानकारी नहीं दी। जांच में 2.17 करोड़ लोग स्थानांतरित या अनुपस्थित पाए गए, 46.23 लाख मृत घोषित हुए और 25.46 लाख डुप्लीकेट नाम चिन्हित किए गए।
अब आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी, जिनका निपटारा 26 फरवरी तक होगा। अंतिम मतदाता सूची छह मार्च को प्रकाशित की जाएगी। इस कवायद को लेकर राजनीतिक बहस भी तेज हो गई है।

