Soma Munda Murder Case: खूंटी जिले में पहड़ा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड को लेकर पुलिस ने अहम खुलासा किया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य शूटर अभी भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Highlights:
Soma Munda Murder Case: हत्या में शामिल शूटर अब भी फरार
मामले की जानकारी देते हुए खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बाहा मुंडा, देवा पाहन, अनिश मुंडा, रविया पाहन, रमेश्वर संगा, पंकज कुमार शर्मा और देवव्रत नाथ शाहदेव शामिल हैं। इनमें से एक आरोपी को छोड़कर बाकी सभी खूंटी जिले के निवासी हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी जांच के आधार पर हत्या की साजिश और आपसी संपर्क के अहम सुराग मिले हैं। पुलिस का दावा है कि फरार शूटर को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

