Maiyan Samman Yojna : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मैया सम्मान योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त माह की 13वीं किस्त 31 अगस्त तक पात्र महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जा सकती है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
Highlights:
Hazaribagh Land Scam: जमीन घोटाले मामले में सेवानिवृत्त IAS अधिकारी विनोद चंद्र झा गिरफ्तार
पिछले महीने जुलाई की किस्त रक्षाबंधन से पहले ही जारी कर दी गई थी ताकि लाभुक त्योहार धूमधाम से मना सकें। हालांकि कई महिलाओं को आधार सीडिंग की दिक्कत के कारण जुलाई की राशि नहीं मिल पाई थी। ऐसे मामलों में राहत की खबर है कि अगस्त की किस्त के साथ जुलाई की बकाया राशि भी मिल सकती है। यानी प्रभावित महिलाओं को एक साथ 5000 रुपये मिलने की संभावना है।
Maiyan Samman Yojna: आधार सीडिंग के लिए कैंप का आयोजन
जिन लाभुकों के खाते अब तक आधार से लिंक नहीं हो सके हैं, उनके लिए जिला प्रशासन विशेष शिविर आयोजित कर रहा है। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने बताया कि 26, 28 और 29 अगस्त को जमशेदपुर, मानगो और चाकुलिया के प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में आधार सीडिंग कैंप लगाए जाएंगे। डीसी ने महिलाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर कैंप में पहुंचकर आधार सीडिंग करा लें, ताकि दोनों किस्तें समय पर उनके खाते में भेजी जा सकें।
JPSC ने पॉलिटेक्निक ब्याख्याता विज्ञापन किया रद्द, अब नई नियमावली के तहत होगी भर्ती
अगस्त माह की किस्त का इंतजार लाभुक महिलाओं में उत्सुकता का विषय बना हुआ है। हालांकि सरकार की ओर से अब तक आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है, लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार 31 अगस्त तक भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।












