25.6 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Ranchi पहाड़ी मंदिर में उमड़े हजारों शिवभक्त, जलाभिषेक के लिए लगी लंबी कतारें

Ranchi: श्रावण मास की पहली तारीख के साथ ही राजधानी रांची का माहौल शिवमय हो उठा। सुबह होते ही शहर के तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लग गया, लेकिन सबसे खास नजारा ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में देखने को मिला, जहां हजारों शिवभक्तों ने ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर अपनी भक्ति का इज़हार किया।

Chirag Paswan 20 जुलाई तक खत्म! बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप….

पहाड़ी मंदिर को इस बार विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिर का मुख्य द्वार रंग-बिरंगी फूल-मालाओं से सुसज्जित किया गया है और मंदिर शिखर तक का रास्ता भक्तिमय वातावरण से सराबोर है। आस्था और सौंदर्य का यह संगम श्रावण मास की शुरुआत को और भी दिव्य बना रहा है। भीड़ को नियंत्रित और व्यवस्थित ढंग से मंदिर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने इस बार आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया है। मुख्य द्वार के पास लगाए गए एलईडी स्क्रीन के जरिए वे श्रद्धालु भी भोलेनाथ के दर्शन कर पा रहे हैं, जो लंबी कतार में खड़े नहीं हो सकते। इससे दर्शन में सुविधा तो मिली ही, साथ ही भीड़ का दबाव भी कम हुआ।

Bihar Assembly Elections 2025: पवन सिंह के पीले गमछे ने उड़ाए बीजेपी के होश, जन सुराज में धमाकेदार एंट्री की चर्चा तेज!

Ranchi : सावन को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद

श्रावण मास के पहले दिन की तैयारियों का जायजा लेने स्वयं रांची सदर के एसडीओ उत्कर्ष कुमार पहाड़ी मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास की व्यवस्था का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पहली सोमवारी से पहले शेष सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी।

Ranchi Crime News: प्लेटफॉर्म बना सौदे का अड्डा, बिहार के दो तस्कर 25 किलो गांजा के साथ धराए

सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है, ताकि कोई अव्यवस्था न हो। पुलिस बल के साथ-साथ महिला सुरक्षा जवानों की तैनाती विशेष रूप से की गई है, जिससे महिला श्रद्धालुओं को भी पूरी सुरक्षा मिल सके। इसके अतिरिक्त, कई स्वयंसेवी संस्थाएं और स्काउट-गाइड की टीमें भी सेवा कार्य में जुटी हैं।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर