Giridih: जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरडीह गांव के पास की बताई जा रही है, जब एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और राहत कार्य में जुट गई है।
Highlights:
Giridih : सभी मृतक एक ही परिवार के थे
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे, जिनकी पहचान छोटू तुरी (50 वर्ष), उनके पुत्र राजन तुरी (25 वर्ष) और लीलो तुरी (45 वर्ष) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक जमुआ थाना क्षेत्र के जारंगडीह गांव के निवासी थे। परिजन आषाढ़ी पूजा समारोह में भाग लेकर लीलो तुरी की बहन के घर महुआर गांव से लौट रहे थे।
लौटने के क्रम में जैसे ही कार दामोदरडीह स्थित मोछू लायन होटल के पास पहुंची, वैसे ही सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के तीन टायर मौके पर ही फट गए। दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
Giridih फरार ट्रक चालक गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल गिरिडीह भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने छोटू तुरी, राजन तुरी और लीलो तुरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल संगीता देवी और रानी देवी का इलाज जारी है।
रिश्तेदार की माने तो ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। तीनों मृतक (सगे रिश्तेदार) थे। छोटू तुरी और राजन तुरी पिता-पुत्र थे। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने फरार ट्रक चालक को देर शाम गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।