29.3 C
Jharkhand
Tuesday, October 14, 2025

Contact Us

Train Update: दीपावली और छठ पर रांची रेलवे का एक्शन प्लान तैयार, बिना कन्फर्म टिकट वालों की प्लेटफॉर्म पर नो एंट्री

Train Update: दीपावली और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रांची रेल डिविजन ने खास तैयारी शुरू कर दी है। डीआरएम करुणानिधि सिंह ने बताया कि हर साल इन त्योहारों में रांची और हटिया स्टेशन से हजारों यात्री बिहार, यूपी, दिल्ली और बंगाल जैसे राज्यों की ओर सफर करते हैं, जिससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ जाती है।

Train Update: केवल उन्हीं यात्रियों को प्लेटफॉर्म में प्रवेश मिलेगा जिनके पास कन्फर्म टिकट होगा

इस बार यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए स्टेशन परिसर में बैरिकेडिंग की जा रही है। केवल उन्हीं यात्रियों को प्लेटफॉर्म में प्रवेश मिलेगा जिनके पास कन्फर्म टिकट होगा। ये यात्री ट्रेन के आगमन से 1 से 1.5 घंटे पहले ही प्रवेश कर सकेंगे।

डीआरएम ने कहा कि अनावश्यक भीड़ रोकने के लिए आरपीएफ और रेलकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती होगी। वहीं, रिकॉर्ड 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी और कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां जोड़ी जाएंगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे समय से पहुंचें और रेल प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर