Uttrakhand Incident News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की भयावह घटना ने भारी तबाही मचाई। गंगोत्री धाम और मुखवा के बीच स्थित इस क्षेत्र में अचानक आए तेज जलप्रवाह और मलबे ने गांव की कई दुकानें, घर और सड़कों को तहस-नहस कर दिया। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।
Highlights:
Uttrakhand Incident News: खीर गाड़ नाले का जलस्तर अचानक बढ़ा
बादल फटने के बाद खीर गाड़ नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे आसपास का बाजार क्षेत्र और रिहायशी इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए। गंगोत्री धाम का जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ रही है। क्षेत्र में अब भी रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।
Uttrakhand Incident News: SDRF, NDRF, ITBP की टीम राहत कार्य मे जुटी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताया और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, ITBP और सेना की टीमें मौके पर तैनात करने के निर्देश दिए। केंद्र सरकार ने भी हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से बात कर हालात की जानकारी ली है।












