Gumla News: मंगलवार की रात झारखंड पुलिस को उग्रवाद के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी मिली। गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र स्थित चंगाबाड़ी ऊपरटोली जंगल में पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में संगठन का शीर्ष कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मारा गया। उस पर सरकार द्वारा 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
Highlights:
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में उग्रवादियों का डेरा है। एसपी हारिस बिन जमा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने जंगल में प्रवेश किया, उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मार्टिन केरकेट्टा मारा गया। घटनास्थल से हथियार बरामद हुए हैं, जबकि दो उग्रवादी घायल और एक दर्जन से अधिक फरार हो गए।
Gumla News: दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद संगठन का मुख्य चेहरा था
मार्टिन पीएलएफआई की केंद्रीय समिति का सक्रिय सदस्य और संगठन का रणनीतिकार था। दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद वह संगठन का मुख्य चेहरा बन गया था। संगठन के अंदर लेवी वसूली, धमकाने और फायरिंग की योजना वही बनाता था। वह मूल रूप से रेड़मा गांव, कामडारा प्रखंड का निवासी था और दिनेश गोप का बचपन का साथी था। दोनों ने लापुंग के महुगांव स्कूल में साथ पढ़ाई की थी और छात्र जीवन में ही उग्रवाद की राह पकड़ ली थी।
पुलिस के अनुसार, मार्टिन की मौत पीएलएफआई के लिए गंभीर झटका है। उसकी लंबे समय से तलाश जारी थी। इस कार्रवाई से संगठन की गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।












