Highlights:
Patna: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह बुधवार को पटना के बेऊर जेल से जमानत पर रिहा हो गए हैं। रिहाई के साथ ही सियासी मैदान में उनकी वापसी ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है। जेल से निकलते ही उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया और “छोटे सरकार जिंदाबाद” के नारे गूंजने लगे।
Tejashvi Yadav की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने EPIC विवाद पर फिर भेजा नोटिस
अनंत सिंह की गाड़ी के पीछे समर्थकों की भारी भीड़ चल रही थी, जो उनके पटना स्थित आवास तक पहुंची। आवास पर पहले से जुटे समर्थकों ने भी माला पहनाकर अपने नेता का स्वागत किया। बेऊर जेल के बाहर उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की, लेकिन आवास पर पहुंचते ही उन्होंने खुलकर सभी सवालों के जवाब दिए।
Anant Singh News: जदयू के टिकट पर लड़ूंगा चुनाव-अनंत सिंह
सबसे बड़ी घोषणा उन्होंने यह की कि आगामी विधानसभा चुनाव वह मोकामा सीट से नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के टिकट पर लड़ेंगे। अनंत सिंह ने कहा, “नीतीश जी ने बिहार को सवार दिया है। रोड, पानी, बिजली, स्वास्थ्य… सब कुछ कर दिया है। अब कुछ बचा ही नहीं। ऐसे नेता को 25 साल तक मुख्यमंत्री रहना चाहिए।”
Viral News: छोले-भटूरे खाते पकड़ी गई बहन, प्रेमी और भाई में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल
तेजस्वी यादव के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “ई सब लंदर फंदर में हम नहीं रहते हैं। विरोधी तो बोलेगा ही, उसका काम है। लेकिन नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है।”












