Bihar Politics News: बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल तेज है। अररिया में महागठबंधन की “वोटर अधिकार यात्रा” के दौरान मंच से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को शादी करने की सलाह देकर माहौल को मुस्कुराहट से भर दिया।
Highlights:
Bihar Cabinet News: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, किसान सलाहकार के वेतन में बढ़ोतरी
अररिया में जुटा महागठबंधन, चुनाव आयोग पर निशाना
रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा(माले) के दीपंकर भट्टाचार्य और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के बड़े चेहरे अररिया पहुंचे। इस दौरान एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए और केंद्र सरकार पर लोकतंत्र कमजोर करने का आरोप भी दोहराया।
Bihar Politics News: “हम जनता के हनुमान हैं”-तेजस्वी का पलटवार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने चिराग पासवान के बयान का ज़िक्र किया कि तेजस्वी अब कांग्रेस के पिछलग्गू बन गए हैं, तो राहुल गांधी मुस्कुराते हुए माइक तेजस्वी को थमा देते हैं। इस पर तेजस्वी यादव ने चुटकी लेते हुए कहा, “भाई, वो किसके हनुमान हैं, ये सबको पता है। हम जनता के हनुमान हैं, जबकि वो एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हो सकते हैं।”
Jharkhand News: घाटशिला में उपचुनाव की तैयारी, मतदाता सूची पुनरीक्षण की घोषणा
Bihar Politics News: शादी की सलाह से हल्का हुआ माहौल
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि चिराग पासवान चुनावी मुद्दा नहीं हैं और जनता भी उन्हें ज़्यादा गंभीरता से नहीं लेती। लेकिन उसी दौरान मज़ाकिया लहजे में उन्होंने कहा, “वो हमारे बड़े भाई हैं, उन्हें अब शादी कर ही लेनी चाहिए।” इस पर पूरा मंच ठहाकों से गूंज उठा।
तेजस्वी की यह बात खत्म होते ही राहुल गांधी ने माइक लेते हुए मुस्कुराकर कहा कि “ये सलाह मेरे लिए भी लागू होती है।” इसके बाद वहां मौजूद अन्य नेता भी हंसी में शामिल हो गए और राजनीतिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का माहौल हल्का हो गया।



 










